नोएडा में 706 बुजुर्ग, 442 दिव्यांग आज से घर से करेंगे मतदान, 2 दिन होगी वोटिंग, 20 टीमें तैनात

85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व 40 फीसदी दिव्यांगता वाले लोग घर से कर सकते हैं मतदान

नोएडा में 706 बुजुर्ग, 442 दिव्यांग आज से घर से करेंगे मतदान, 2 दिन होगी वोटिंग, 20 टीमें तैनात

85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व 40 फीसदी दिव्यांगता वाले लोग घर से कर सकते हैं मतदान

जिले में बुजुर्ग वोटरों की संख्या 11488 और दिव्यांग मतदाता 9562 हैं
सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा
यदि वोटर दोनों दिन में वोट नहीं डाल पाता है तो 26 अप्रैल को बूथ पर जाकर मतदान कर पाएगा

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के साथ 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले मतदाता आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। तीनों विधानसभा में 706 बुजुर्ग व 442 दिव्यांगों ने ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की स्वीकृति दी है। जिले में बुजुर्ग वोटरों की संख्या 11488 और दिव्यांग मतदाता 9562 हैं। ऐसे में पोस्ट बैलेट से वोट देने का आंकड़ा काफी कम है। अधिकारियों ने वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा। नोएडा, जेवर व दादरी में पोस्टल बैलेट से मतदान संपन्न कराने के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान रूट चार्ट भी मतदान कर्मियों को उपलब्ध करा दिए हैं। उसके हिसाब से ही मतदानकर्मी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान संपन्न कराएंगे।घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए एक टीम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर और विडियोग्राफर के साथ दो पुलिसकर्मी शामिल होंगे। 

रूट चार्ट के हिसाब से स्वीकृति देने वाले हर एक बुजुर्ग व दिव्यांग के घर मतदानकर्मी जाएंगे। यदि आज बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं तो कल (मंगलवार) दोबारा टीम उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी। यदि उस दिन भी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता नहीं मिलते है तो फिर वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके बाद वह 26 अप्रैल को बूथ पर पहुंचकर वोट डाल सकेंगे।

20 टीम कराएंगी मतदान
जिले में पोस्टल बैलेट से चुनाव संपन्न कराने के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है। मतदाता कर्मियों को बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं तक पहुंचाने का काम बीएलओ के साथ लेखपाल का होगा। बुजुर्ग व दिव्यांगों के मतदान करने के दौरान निर्वाचन विभाग विडियोग्राफी भी कराएगा। मतदान करने के पश्चात मतदाता पोस्टल बैलेट को लिफाफे में बंद करके मतदानकर्मी को सौंपेंगे। इसके बाद मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में रख देंगे।

बुलंदशहर में पहले दिन 1608 लोगों ने किया मतदान
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए शनिवार को घर से मतदान की सुविधा शुरू की गई। पहले दिन 1608 लोगों ने मतदान किया। इस दौरान 96 टीमें जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में बैलेट पेपर व अन्य सामग्री लेकर पहुंची और मतदान कराया। 15 अप्रैल तक 1715 मतदाताओं को घऱ से वोट डालने की सुविधा मिलेगी।तीन दिवसीय मतदान प्रक्रिया के दौरान शनिवार को कुल 1715 मतदाताओं के सापेक्ष 93.76 फीसदी (1608) मतदाताओं ने मतदान किया।

विधानसभा क्षेत्र    बुजुर्ग मतदाता    दिव्यांग मतदाता
नोएडा    4272    3799
जेवर    3185    2265
दादरी    4031    3498