दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार में शीतलहर, पहाड़ों में बर्फबारी, ठंडी से राहत की भविष्यवाणी कब करेगा IMD?

आईएमडी ने अगले दो दिन तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने की बात कही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। हालांकि, इसके बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं। 

दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार में शीतलहर, पहाड़ों में बर्फबारी, ठंडी से राहत की भविष्यवाणी कब करेगा IMD?

जनवरी का महीना खत्म होने को है, इसके बावजूद भी अभी कोहरे और शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिली है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक कोहरे के साथ शीत लहर ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रखा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड जारी है। 

हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी ने स्थिति और गंभीर कर दी है। राजस्थान में भी कोहरा और ठंड जोरदार पड़ रही है। दिल्ली में हालत यह है कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। यह सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है। हालांकि, दिन में खिली धूप से लोगों को कुछ राहत मिली है। 

मौसम विभाग का कहना है कि 1 जनवरी और एक फरवरी को बूंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर से सर्दी बढ़ेगी। पहाड़ों पर एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से यह बदलाव हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक घने कोहरे और जोरदार ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है।

आईएमडी ने अगले दो दिन तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने की बात कही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। हालांकि, इसके बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में और शनिवार को बिहार में शीतलहर की स्थिति की संभावना है। आईएमडी ने उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर पाला पड़ने की उम्मीद है। 

उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों और बिहार तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री सेल्सियस नीचे है।