शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश, तुला समेत 3 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद

ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्म का कारक कहा गया है। शनि देव कर्म के अनुकूल जातक को फल देते हैं। ऐसे में यदि कोई जातक अपना काम अच्छा करता है तो उसे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। वहीं जो व्यक्ति कर्म से पीछे हटता है, या उससे जी चुराता है उसे उसके कर्म के हिसाब से न्याय मिलता है।

शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश, तुला समेत 3 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद

कर्म के अनुरूप फल देने वाले शनि देव आज शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी है।

ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्म का कारक कहा गया है। शनि देव कर्म के अनुकूल जातक को फल देते हैं। ऐसे में यदि कोई जातक अपना काम अच्छा करता है तो उसे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। वहीं जो व्यक्ति कर्म से पीछे हटता है, या उससे जी चुराता है उसे उसके कर्म के हिसाब से न्याय मिलता है।

 कर्मों के फल देने वाले शनि देव आज यानी 11 जनवरी को शतभिषा नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के जानकार पं. धनंजय पाण्डेय के अनुसार, शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों के लिए लाभदायक है।

तुला
शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि के लिए शुभ फलदायी है। कार्यक्षेत्र में खास परिवर्तन देखने को मिलेगा। नौकरीपेशा वाले जातकों को सैलरी में वृद्धि का शुभ समाचार मिलेगा। बिजनेस में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। बिजनेस को लेकर की गई यात्रा लाभकारी साबित होगी।

मकर
नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। कारोबार में मुनाफा प्राप्त होगा। किसी दोस्त से धन लाभ होगा। पिता का सहयोग मिलेगा। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। निवेश से धन लाभ हो सकता है। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा।

कुंभ
कुंभ राशि से संबंधित जातकों के लिए शनि का यह परिवर्तन मंगलकारी है। शनि कारक ग्रह बनकर नौकरी और बिजनेस में सफलता दिलाएंगे। बिजनेस में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ (अच्छी) होगी। पिता से लाभ होगा। यात्रा से धन लाभ का योग है।

शनि देव की कृपा पाने के आसान उपाय

पिता या बड़े भाई की बातों का सम्मान करें। उसका करना मानें। किसी भी परिस्थिति में उन्हें उल्टा जवाब ना दें। अपनी क्षमता के अनुसार, जरुरमंदों को भोजन सामग्री दें। साथ ही शनिवार के दिन शनि देव को अपराजिता (नीला) का फूल अर्पित करें। जीवन में सत्य का आचरण करें। अनावश्यक झूठ का सहारा ना लें।