PM Modi ने की नमो एप पर सेल्फी साझा करने की अपील, बोले- कल्याणकारी योजनाओं से जगमगा रहा देश का हर घर, दिवाली की खुशियों को देख जताया संतोष

दिवाली के मौके पर वोकल फॉर लोकल मुहिम को अपनाने और हर घर में रोशनी के पर्व की खुशियों को देख मोदी ने संतोष जताया। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें यह दिखाया गया कि कैसे इन योजनाओं से घरों में खुशहाली आई। 

PM Modi ने की नमो एप पर सेल्फी साझा करने की अपील, बोले- कल्याणकारी योजनाओं से जगमगा रहा देश का हर घर, दिवाली की खुशियों को देख जताया संतोष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव के आगाज पर सोशल मीडिया पर लिखा कि आज देश का हर घर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जगमगा रहा है। दिवाली के मौके पर वोकल फॉर लोकल मुहिम को अपनाने और हर घर में रोशनी के पर्व की खुशियों को देख मोदी ने संतोष जताया। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें यह दिखाया गया कि कैसे इन योजनाओं से घरों में खुशहाली आई। 

मायगॉवइंडिया पर ‘हर योजना है उपहार, देश मना रहा त्योहार’ पोस्ट में दिखाया गया कि कैसे उज्ज्वला योजना से घर की महिलाओं की रसोई से धुआं बाहर गया और रौनक आई। अब ये महिलाएं घर पर त्योहारों की मिठाई बिना किसी मुश्किल बनाती हैं। 

कैसे मुद्रा योजना की मदद से छोटे-छोटे कारोबार साकार हुए और घर के मुखिया अपने परिवार की खुशहाली सुनिश्चित कर पाए। यही नहीं, आयुष्मान भारत जैसी योजना से स्वास्थ्य की चिंताएं दूर हुईं और लोगों को मुफ्त इलाज का वरदान मिला। 

यूपीआई की देन से सिर्फ एक टच से शगुन अपने शुभचिंतकों के खातों में पहुंचा और कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खातों में पहुंचने से उनके चेहरे पर मुस्कान खिली। 

वीडियो में यह भी दिखाया गया कि कैसे एक आईडिया स्टार्टअप का रूप लेता है और सैकड़ों लोगों को रोजगार देता है। वीडियो में दिखाया गया कि इन कल्याणकारी योजनाओं और वोकल पर लोकल मुहिम से लोगों की दिवाली में रौनक आई।  

मोदी ने कहा, स्थानीय उत्पाद खरीदने क हमारे छोटे से प्रयास से लघु और सीमांत घरेलू उद्योगों का समर्थन किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से नमो ऐप पर स्वदेशी उत्पादों के साथ सेल्फी साझा करने और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने का भी आग्रह किया। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को ‘रामराज्य’ की आधारशिला बताया था। योगी की टिप्पणी केंद्र व राज्य की कल्याण योजनाओं के संयुक्त प्रयास और सहयोग के महत्व को रेखांकित करती हैं।