IND Vs Aus: कोहली राहुल की दमदार बैटिंग और जडेजा की करिश्माई गेंदबाज़ी से भारत ने ऑस्ट्रेलिआ को 6 विकेट से हराया 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा कर अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुवात की।  राहुल ने शानदार 91 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। साथ दे रहे हार्दिक ने अपने हाथ खोलते हुए 8 गेंदों पर 11  रन बनाकर नॉट आउट रहे। 

IND Vs Aus: कोहली राहुल की दमदार बैटिंग और जडेजा की करिश्माई गेंदबाज़ी से भारत ने ऑस्ट्रेलिआ को 6 विकेट से हराया 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा कर अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुवात की।  राहुल ने शानदार 91 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। साथ दे रहे हार्दिक ने अपने हाथ खोलते हुए 8 गेंदों पर 11  रन बनाकर नॉट आउट रहे। 

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में आज भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑलआउट कर दिया। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें भारत 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है।

किंग कोहली 116 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हुए । जोश हेजलवुड ने उन्हें मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। कोहली ने अपनी पारी में छह चौके लगाए और राहुल के साथ 165 रन की साझेदारी की। हालांकि, वह मैच नहीं खत्म कर सके और अपने शतक से भी चूक गए, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर आउट हुए। 

भारतीय पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के मुकाबले में शीर्षक्रम की एक बार फिर पोल खुल गई । टीम इंडिया ने दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना आउट हुए। ईशान को मिचेल स्टार्क ने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में स्लिप में कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया।


इसके बाद जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा को शानदार सीम बॉलिंग पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर वॉर्नर के हाथों कैच कराया। रोहित ने छह गेंदें खेलीं, ईशान पहली गेंद पर और श्रेयस अय्यर तीन गेंद खेलकर आउट हुए। उस पिच पर जहां भारतीय स्पिनर्स ने छह विकेट निकाले, वहां पर भारत के इन तीन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

यह भारत के वनडे इतिहास में पहली बार है जब टीम के शुरुआती तीन आउट होने वाले बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हों। पिछली बार वनडे में भारत के दोनों ओपनर शून्य पर 19 साल पहले आउट हुए थे। 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एडिलेड में संजय बांगर और पार्थिव पटेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। वहीं, वनडे विश्व कप में भारत के दोनों ओपनर्स के खाता खोले बिना पवेलियन लौटने की घटना 40 साल पहले घटी थी। पिछली बार 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्यूनब्रिज में भारत के दोनों ओपनर्स खाता खोले बिना आउट हुए थे।