Indian Army Job: आपके पास है ये डिग्री, तो सेना में बिना परीक्षा बनें ऑफिसर, 61000 होगी सैलरी

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर थी. हालांकि अधिकारियों ने समय सीमा 12 नवंबर तक बढ़ा दी है. यह भर्ती अभियान 650 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

Indian Army Job: आपके पास है ये डिग्री, तो सेना में बिना परीक्षा बनें ऑफिसर, 61000 होगी सैलरी

भारतीय सेना में ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के एक अच्छा मौका है. आर्मी के सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) ने मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे AFMS की आधिकारिक वेबसाइट afmc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर थी. हालांकि अधिकारियों ने समय सीमा 12 नवंबर तक बढ़ा दी है. यह भर्ती अभियान 650 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

बंपर पदों पर होगी भर्तियां
AFMS का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 650 रिक्तियों को भरना है. इनमें से 585 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 65 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
पुरुष उम्मीदवार- 585 पद
महिला उम्मीदवार- 65 पद
कुल पद- 650 पद

फॉर्म के लिए जरूरी आयुसीमा
एमबीबीएस डिग्री वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए जबकि पीजी डिग्री वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 31 दिसंबर, 2023 तक 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

क्या है शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 2019 के तहत चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए. राज्य चिकित्सा परिषद/एनबीई/एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.