आईआईएम के छात्र को 65 लाख का पैकेज

भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम-एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी-एबीएम) के फाइनल प्लेसमेंट का परिणाम रविवार को जारी कर दिया।

आईआईएम के छात्र को 65 लाख का पैकेज

लखनऊ। भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम-एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी-एबीएम) के फाइनल प्लेसमेंट का परिणाम रविवार को जारी कर दिया। इसमें अधिकतम घरेलू पैकेज (सीटीसी) 65 लाख रुपये सालाना और अधिकतम विदेशी पैकेज (सीटीसी) 1.23 करोड़ रुपये रहा। जबकि औसत वेतन 30 लाख रुपये सालाना रहा।

स्टूडेंट्स अफेयर्स एंड प्लेसमेंट सेल की डीन प्रो. प्रियंका शर्मा ने बताया कि पीजीपी 38 और पीजीपी-एबीएम 19 बैच के कुल 576 छात्रों के लिए 634 ऑफर हासिल हुए। आईआईएम लखनऊ ने एक बार फिर देश के शीर्ष बी-स्कूलों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद छात्रों का प्लेसमेंट शानदार रहा। इसमें नामी कंपनियों ने भाग लिया।

नहीं जारी हुई सेक्टरवार प्लेसमेंट की रिपोर्ट

आईआईएम लखनऊ ने इस साल सेक्टरवार रिपोर्ट जारी नहीं की है। ऐसे में इसकी जानकारी नहीं हो सकी कि इस साल किस क्षेत्र में रोजगार के ज्यादा अवसर मिले हैं। संस्थान ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों के नाम दिए हैं। इसमें मौजूदा