रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे BJP के विधायक, CM योगी और स्पीकर भी रहेंगे साथ

लखनऊ से निकलने के बाद रास्ते में मिलने वाले सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. बस के आगे-आगे पुलिस की स्पेशल टीम एस्कॉर्ट कर रही होगी, जबकि संबंधित थाना पुलिस से बिना किसी रोक-टोक बस को आगे ले जाएगी.

रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे BJP के विधायक, CM योगी और स्पीकर भी रहेंगे साथ

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपने मंत्रियों और विधायकों को लेकर रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का अयोध्या धाम दौरा काफी अहम माना जा रहा है. यूपी विधानसभा से विधायकों को अयोध्या लेकर बसें रवाना हो गई हैं.

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बस से ही अयोध्या जा रहे हैं. उनके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कुंडा से विधायक राजा भैया बस में आगे की सीट पर बैठे हुए हैं. हालांकि सीएम योगी हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे और विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.

जिन बसों से विधायकों को अयोध्या ले जाया जा रहा है, उन बसों के अंदर रामधुन बज रही है. तमाम तरह के फूल लगाए गए हैं. खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा मंत्रियों और विधायकों को मेमोरी के लिए एक बैग दिया जा रहा है, जिसमें एक डायरी, एक कैलेंडर और पेन इत्यादि रखा हुआ है. बस की सीट काफी आरामदायक है और नए पर्दे भी लगाए गए हैं.

लखनऊ से निकलने के बाद रास्ते में मिलने वाले सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. बस के आगे-आगे पुलिस की स्पेशल टीम एस्कॉर्ट कर रही होगी, जबकि संबंधित थाना पुलिस से बिना किसी रोक-टोक बस को आगे ले जाएगी.

अयोध्या की सीमा में पहुंचने के बाद अयोध्या पुलिस के अधिकारियों की अगवानी में इन सभी को वीआईपी गेट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर ले जाया जाएगा और रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. विधायक, मंत्री और सीएम योगी रामलला की दोपहर में होने वाली आरती में शामिल होंगे.