सरकारों के दिमाग से किसान शब्द न निकले, इसलिए ये सब करना पड़ता है... ट्रैक्टर मार्च पर बोले राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान ट्रैक्टरों के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हाईवे पर उतर गए हैं। ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर मार्च करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।

सरकारों के दिमाग से किसान शब्द न निकले, इसलिए ये सब करना पड़ता है... ट्रैक्टर मार्च पर बोले राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान ट्रैक्टरों के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हाईवे पर उतर गए हैं। ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर मार्च करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने रबूपुरा के मेहंदीपुर से फ्लैन्दा कट तक यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे से किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं।

 इसके अलावा लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है लेकिन कमिश्नरेट पुलिस के जवानों ने रबूपुरा के मेंहदीपुर से फ्लैन्दा कट तक यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे किसानों के ट्रैक्टर मार्च को रोक दिया। इसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए। किसानों के ट्रैक्टर मार्च के आहवान के मद्देनजर जनपद में धारा-144 लागू कर दी गयी है। दिल्ली और नोएडा के सभी बॉर्डरों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा विरोध करने का अपना तरीका है। ट्रैक्टर श्रृंखला एक प्रोग्राम है कि दिल्ली जाने वाले खासतौर पर डिवाइडर वाले हाइवे पर ट्रैक्टर लगाओ। जैसे- अगर हरिद्वार-दिल्ली हाइवे है तो उस पर हरिद्वार, मेरठ और गाजियाबाद के लोग रहेंगे। ऐसे ही मुरादाबाद साइड के लोग हैं... हापुड़, अमरोहा साइड के लोग हैं।

 ऐसे ही हरियााणा में रोहतक साइड के लोग हैं। एक नए तरीके का प्रदर्शन का ये प्रोग्राम बनाया है, जिससे सरकारें बात सुनें। सरकारों के दिमाग से किसान शब्द न निकले तो ये प्रोग्राम करने पड़ते हैं।

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में फसलों के लिए एमएसपी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर कई जगह आंदोलन कर रहे है। किसान सोमवार को एक बार फिर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। किसानों की ट्रैक्टर श्रृंखला मार्च को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं और एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसान मोर्चा ने ऐलान किया था कि सोमवार को हाईवे पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैक्टरों की कतार खड़ी की जाएगी। किसान उत्तराखंड के भूरा खेड़ी चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली से लगते गाजीपुर बॉर्डर तक हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े करेंगे।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह संयुक्त मोर्चा की बैठक के लिए चंडीगढ़ गए थे। उन्होंने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसका गठन संयुक्त मोर्चा से अलग सभी किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए किया गया है। अगर कोई संगठन संयुक्त मोर्चा में शामिल होना चाहता है तो वह समिति से बातचीत कर सकता है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान दिल्ली नहीं जाएंगे। वह सभी हाईवे पर प्रदर्शन किया जाएगा।

पश्चिम यूपी के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा है। जो कि यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे एक लाइन में होकर निकल रहा। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत के निर्देशानुसार इस प्रदर्शन से आम आदमी को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए हाईवे की एक लेन सुचारू रूप से चलती रहे, इसका ध्यान रखा जा रहा है। हाईवे पर किसी तरह की आवाजाही को बाधित नहीं होने दिया जा रहा है। ट्रैक्टर मार्च के बाद ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद किसान संगठन के प्रतिनिधि संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।