पहली बार दिल्ली में इतना महंगा हुआ पेट्रोल दिल्ली में पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर
State-news, rajyo-se, news-asr, delhi, delhi-news, पहली बार दिल्ली में इतना महंगा हुआ पेट्रोल दिल्ली में पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर,
इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। क्रूड ऑयल के दाम इस समय 80 डॉलर के आसपास पहुंच गए हैं।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.97 डॉलर बढ़कर 79.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गईं तो डब्लूटीआई क्रूड भी 0.85 डॉलर महंगा होकर 75.88 रुपये पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रहे भाव का असर भारत में पेट्रोल और डीजल पर पड़ रहा है। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 90 पैसे तक महंगा हो चुका है। वहीं बीते नौ दिनों में डीजल 1.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को फिर वृद्धि हुई। इससे देश में वाहन ईंधन के दाम नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, शनिवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर और बढ़ाया गया है। वहीं डीजल कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
इससे दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में यह 108.19 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली में डीजल भी 90.47 रुपये प्रति लीटर की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 98.16 रुपये प्रति लीटर है।
स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है।
कहां कितनी है कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.14 90.48
मुंबई 108.15 98.12
चेन्नई 99.76 94.99
कोलकाता 102.74 93.54
रांची 96.92 95.48
पटना 104.91 96.72
लखनऊ 99.20 90.85
नोएडा 99.47 91.04
चंडीगढ़ 98.29 90.85
नोट - (कीमतें प्रति लीटर में)
स्रोत - (एचपीसीएल)