जानें पूरा मामला: लखनऊ में कैसे ठगी के शिकार हो गए सुल्तानपुर के डॉक्टर साहब!
सुल्तानपुर के एक फिजिशियन डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव के साथ लखनऊ में मकान बेचने के नाम पर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुल्तानपुर के कोतवाली नगर में लखनऊ के महानगर थाना अंतर्गत विज्ञानपुरी निवासी रमेश कुमार शर्मा और उनके बेटे लव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, बढ़ैयाबीर निवासी डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रमेश कुमार शर्मा और लव कुमार ने उन्हें लखनऊ के विज्ञानपुरी स्थित अपना मकान बेचने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. नीलिमा भटनागर के साथ मिलकर संपत्ति के दस्तावेज की फोटोकॉपी देखी थी।
मूल दस्तावेज मांगने पर आरके शर्मा ने बताया कि वे उनके भाई के पास हैं और बाद में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। मकान का सौदा तय होने के बाद, डॉ. श्रीवास्तव ने बैंक से ऋण लेने के बाद रजिस्ट्री कराने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने अग्रिम राशि की मांग की।
डॉ. श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी डॉ. नीलिमा भटनागर के नाम से एक्सिस बैंक, सुल्तानपुर के दो चेक दिए। पहला चेक 5,00,000 रुपये का 5 दिसंबर 2022 को और दूसरा चेक 5,00,000 रुपये का 18 दिसंबर 2022 को दिया गया। इनमें से पहला चेक 12 दिसंबर 2022 को आरके शर्मा के खाते में भुना लिया गया।
जब डॉ. श्रीवास्तव ने आईसीआईसीआई बैंक, गोमतीनगर, लखनऊ से ऋण के लिए संपर्क किया, तो बैंक ने मकान के मूल दस्तावेज, हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की रसीदें मांगी। डॉ. श्रीवास्तव ने आरोपियों से ये दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने टाल मटोल किया और बाद में बताया कि मूल दस्तावेज गायब हो गए हैं। इसके चलते बैंक ने ऋण देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद डॉ. श्रीवास्तव ने 28 दिसंबर 2022 के दूसरे चेक (5,00,000 रुपये) के भुगतान पर 27 दिसंबर 2022 को बैंक को स्टॉप पेमेंट का पत्र देकर रोक लगा दी। डॉ. श्रीवास्तव का आरोप है कि रमेश कुमार शर्मा और उनके बेटे लव कुमार ने यह जानते हुए कि उनके पास मूल दस्तावेज नहीं हैं, एक साजिश के तहत उनसे 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि हड़प ली है।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बार-बार मांगने पर भी आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।