भारत सरकार के सामने रखी गयी ये बड़ी मांग- पाकिस्तानी टीवी सीरियल देख मुस्लिम परिवारों में छिड़ रहा 'युद्ध'

फैमिली ड्रामा के बीच रिश्तों, भावनाओं और विवादास्पद विषयों पर आधारित है। इसकी विषय-वस्तु के कारण इसकी अन्य मुस्लिम देशों में भी आलोचना की जाती है। यह युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।

भारत सरकार के सामने रखी गयी ये बड़ी मांग- पाकिस्तानी टीवी सीरियल देख मुस्लिम परिवारों में छिड़ रहा 'युद्ध'


भारत में बड़ी संख्या में भारतीय टीवी सीरियल वायरल हो रहे हैं। उसमें भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मानजनक स्थिति दिखाई जाती है। भारतीय टीवी सीरियल देखने से परिवारों में जुड़ाव उत्पन्न होता है। पाकिस्तानी टीवी सीरियल देखने के नुकसान परिवार भुगत रहे है। 

मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नाजिम खान ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों मुस्लिमों में पाकिस्तानी टीवी सीरियल देखना आम बात हो गई है। शाम होते ही परिवार सामूहिक रूप से इन इन टीवी सीरियलों को देखते हैं। हाल में ही टीवी सीरियल जलन बड़ी तादाद में देखा जा रहा है। 

यह फैमिली ड्रामा के बीच रिश्तों, भावनाओं और विवादास्पद विषयों पर आधारित है। इसकी विषय-वस्तु के कारण इसकी अन्य मुस्लिम देशों में भी आलोचना की जाती है। यह युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।

परिवारों में रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है। उसे जिम्मेदारी से संभालकर रखना होता है। यदि दिमाग पर गलतफहमी हावी हो जाए तो रिश्तों की बुनियाद ढह जाती है, लेकिन कुछ भारतीय मुस्लिम परिवारों में पाकिस्तानी टीवी सीरियल गलतफहमी की छाप छोड़ रहे हैं। परिवारों में घृणा फैला रहे है। इससे परिवार टूट रहे हैं।

देश के मुस्लिमों के बड़े संगठन मुस्लिम महासभा ने इन चैनलों को भारत सरकार से बंद करने की मांग की है। मुस्लिम महासभा के पदाधिकारी मुस्लिमों को जागरूक कर रहे हैं कि वह पाकिस्तानी टीवी सीरियलों को न देखें।


इसके अलावा वह मुस्लिम जलसों में लोगों को टीवी सीरियल के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे। उनको बताया जाएगा कि मुस्लिमों को पाकिस्तानी टीवी सीरियल देखना बंद कर इल्म हासिल करने में अपना समय बिताना चाहिए। वह भारत सरकार को पत्र लिखकर भी इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बंद करने की मांग करेंगे।