यूट्यूब पर किया कमाल; टी-सीरीज की 'हनुमान चालिसा' को मिले 5 बिलियन से ज्यादा व्यूज
टी-सीरीज ने 10 मई 2011 को 'श्री हनुमान चालीसा' को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. अब 14 साल बाद इसने यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 'श्री हनुमान चालीसा' भारत का पहला और इकलौता ऐसा वीडियो है जिसे यूट्यूब पर इतने व्यूज मिले हैं. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इसे 5,008,506,730 व्यूज मिल चुके हैं.
टी-सीरीज की 14 साल पहले रिलीज हुई हनुमान चालीसा ने वो कर दिखाया है, जो आज तक बॉलीवुड, पंजाबी से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक नहीं कर पाई. हनुमान चालीसा को यूट्यूबर पर 5 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. भारत में कई दिग्गज यूट्यूबर्स हैं जिनके वीडियोज यूट्यूब पर खूब देखे जाते हैं, लेकिन किसी भी यूट्यूबर का कोई भी वीडियो ये उपलब्धि अपने नाम नहीं कर पाया है.
टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने इस उपलब्धि को भावुकता से याद किया. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा लाखों लोगों की आस्था का आधार है और यह उपलब्धि उनके पिता गुलशन कुमार की उस दृष्टि को सलाम है, जिसमें उन्होंने भक्ति संगीत को हर घर तक पहुंचाने का सपना देखा था. भूषण कुमार ने इसे सिर्फ डिजिटल सफलता नहीं, बल्कि देश की आस्था का प्रतिबिंब बताया.
'श्री हनुमान चालीसा' को यूट्यूब पर 20 मिलियन लाइक्स भी मिले हैं. इस वीडियो में गुलशन कुमार नजर आ रहे हैं. इस भक्ति गीत को हरिहरन गाया है और इसका म्यूजिक ललित सेन ने कंपोज किया है.
वैश्विक रैंकिंग में हालांकि टॉप स्थान बच्चों के गानों और nursery content के पास है. Baby Shark Dance 16.38 बिलियन व्यूज के साथ नंबर-1 पर है, जबकि Despacito 8.85 बिलियन, Wheels on the Bus 8.16 बिलियन, Bath Song 7.28 बिलियन और Johny Johny Yes Papa 7.12 बिलियन व्यूज के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इस सूची में हनुमान चालीसा भी अपनी जगह बना चुका है.