बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है. वहीं लूट के बाद बाइक से फरार होते और ग्रामीणों द्वारा पकड़ते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा बाजार में लूटपाट की वारदात सामने आई है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख नकदी लूट ली. 

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी से गन प्वांइट पर दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार होते वक्त ग्रामीणों ने बदमाशों को मौके से पकड़ लिया. 

बदमाशों ने बोरे में सोने चांदी के गहने और पांच लाख रुपये लूट लिए और तमंचा दिखाकर भागने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बदमाशों को जमकर पीटा.


पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है. वहीं लूट के बाद बाइक से फरार होते और ग्रामीणों द्वारा पकड़ते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा बाजार में लूटपाट की वारदात सामने आई है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख नकदी लूट ली. 

व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों और व्यापारियों ने तीन बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया. दरअसल उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी बिसौली सहसवान रोड पर बनी मार्केट में सर्राफ की दुकान चलाते हैं. 


शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया. अलमारी में रखे लाखों की कीमत के आभूषण बोरी में भरवा लिए. दुकान पर रखी पांच लाख रुपये की नगदी भी लूट ली. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए. दुकानदार ने शोर मचा दिया.