तेज रफ्तार कार ने लिया करीब 20 लोगों को चपेट में: जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में भीषण सड़क हादसा
हादसे के तुरंत बाद घायलों को अलग–अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. 13 घायलों को जयपुरिया और SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. शेष घायलों का दोनों अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके अलावा 5 अन्य घायलों को इटरनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के तुरंत बाद घायलों को अलग–अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. 13 घायलों को जयपुरिया और SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. शेष घायलों का दोनों अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके अलावा 5 अन्य घायलों को इटरनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इधर, SMS ट्रोमा सेंटर में एक और घायल को लाया गया, जिसके बाद अब तक SMS अस्पताल में कुल 5 घायलों को भर्ती कराया जा चुका है. इनमें से एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर तुरंत सक्रिय हुए. वे पहले जयपुरिया अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों की स्थिति की जानकारी ली, इसके बाद वे SMS अस्पताल के लिए रवाना हुए.
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक गोपाल शर्मा भी जयपुरिया अस्पताल पहुंचे. साथ ही CMO में तैनात कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और भर्ती घायलों का हालचाल जाना. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है, वहीं अस्पताल प्रशासन घायलों के इलाज में पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है.