बंद रहेगा आज पूरा मेरठ, हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन

संघर्ष समिति के साथ मेरठ बार एसोसिएशन ने बंद को लेकर सभी जिलों में सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की है। प्रस्तावित मेरठ बंद को लेकर शहर के डॉक्टरों की ओपीडी सेवाएं ठप रहेंगी। हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रस्तावित मेरठ बंद को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मेरठ ने समर्थन दिया है।

बंद रहेगा आज पूरा मेरठ, हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन


हाई कोर्ट की बेंच की मांग को लेकर बुधवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बंद का आह्वान किया गया है। वेस्ट यूपी हाई कोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान, ट्रांसपोर्ट्र निजी स्कूल, कोचिंग सेंटर और पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। 


संघर्ष समिति के साथ मेरठ बार एसोसिएशन ने बंद को लेकर सभी जिलों में सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की है। प्रस्तावित मेरठ बंद को लेकर शहर के डॉक्टरों की ओपीडी सेवाएं ठप रहेंगी। हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रस्तावित मेरठ बंद को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मेरठ ने समर्थन दिया है।

आंदोलन को मजबूती देने के लिए अधिवक्ता वर्ग लगातार विभिन्न संगठनों से सहयोग मांग रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आईएमए ने अपना समर्थन पत्र सौंपा। संगठन ने स्पष्ट किया कि बुधवार को चिकित्सक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक क्लीनिक बंद रखेंगे। 


इसके अलावा, बस व ऑटो संचालक, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े लोग और कई समाजसेवी संगठनों ने भी बंद के समर्थन का ऐलान कर दिया है।