प्रभास की 'द राजा साब' ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, पहले दिन ही पलट दी बाजी
प्रभास की फिल्म द राजा साब ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. अगर इसमें प्री-रिलीज बिजनेस को भी जोड़ दिया जाए, तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब 54.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म के हिसाब से इन आंकड़ों को काफी मजबूत माना जा रहा है. यह कलेक्शन साफ तौर पर दिखाता है कि बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जलवा आज भी बरकरार है.
बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है. उनकी लेटेस्ट हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब ने पहले ही दिन धमाका करते हुए भारत में 45 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. दिलचस्प बात यह है कि प्रभास की फिल्म ने रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' के दबदबे को खत्म कर दिया है, जो पिछले पांच हफ्तों से नंबर वन बनी हुई है.
हालांकि, यह ओपनिंग 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' से कम है, लेकिन संजय दत्त और प्रभास की इस जोड़ी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी हासिल की है.
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म द राजा साब ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. अगर इसमें प्री-रिलीज बिजनेस को भी जोड़ दिया जाए, तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब 54.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म के हिसाब से इन आंकड़ों को काफी मजबूत माना जा रहा है. यह कलेक्शन साफ तौर पर दिखाता है कि बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जलवा आज भी बरकरार है.
बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बावजूद ‘द राजा साब’ पहले दिन कमाई के मामले में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर मूवी धुरंधर को पछाड़ दिया है, जिसे 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. हालांकि, प्रभास की द राजा साब मूवी ‘जवान’ (64 करोड़), ‘एनिमल’ (63 करोड़), ‘लियो’ (64.80 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ने में नाकाम साबित हुई. अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी रेस का घोड़ा साबित होती है.
बताते चलें कि प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब का डायरेक्शन मारुति ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
Vidushi Mishra