Crime: एक महीने बाद खुला लापता नाबालिग से गैंगरेप का राज - लखनऊ में इंस्टाग्राम चैट से शुरू हुई कहानी

जांच में सामने आया कि पीड़िता के साथ तीन युवकों ने मिलकर दुष्कर्म किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए पीड़िता के संपर्क में आए और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। 

Crime: एक महीने बाद खुला लापता नाबालिग से गैंगरेप का राज - लखनऊ में इंस्टाग्राम चैट से शुरू हुई कहानी


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया पर बने दोस्ती का नतीजा एक नाबालिग के लिए भयावह हादसे में बदल गया। इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए युवकों ने पहले पीड़िता का भरोसा जीता फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

मोहनलालगंज पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों रोहित उर्फ सोहित और मनीष रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पीड़िता के परिजनों ने 15 नवंबर को मोहनलालगंज थाने में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। परिजनों की खोजबीन के बावजूद बालिका का कोई सुराग नहीं मिला। 


इस पर थाना मोहनलालगंज में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तत्काल दो विशेष टीमों का गठन कर बालिका की सुरक्षित बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए। लगातार जांच के बाद पुलिस ने 16 दिसंबर को नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।

जांच में सामने आया कि पीड़िता के साथ तीन युवकों ने मिलकर दुष्कर्म किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए पीड़िता के संपर्क में आए और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। 

मामले में धारा 70(2) बीएनएस तथा धारा 5(छ), 5(ठ)/6 पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के पूर्व परिचित दो आरोपी रोहित और मनीष रस्तोगी को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों गिरफ्तार आरोपी मजदूरी करते हैं।