माघ मेले के आने वाले ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का जायजा लेने CM योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे प्रयागराज

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाएंगे. माघ मेले के आने वाले ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का जायजा लेंगे. माघ मेले में मौजूद संतों और धार्मिक नेताओं से CM योगी मिलेंगे. रामानंदाचार्य की 726वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी जाएंगे.

माघ मेले के आने वाले ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का जायजा लेने CM योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे प्रयागराज


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाएंगे. माघ मेले के आने वाले ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का जायजा लेंगे. माघ मेले में मौजूद संतों और धार्मिक नेताओं से CM योगी मिलेंगे. रामानंदाचार्य की 726वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी जाएंगे.

UP CM योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे प्रयागराज: 
-माघ मेले के आने वाले ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का लेंगे जायजा
-माघ मेले में मौजूद संतों और धार्मिक नेताओं से मिलेंगे CM योगी
-रामानंदाचार्य की 726वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
-सीएम राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी जाएंगे.


माघ मेला में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। वह संगम पर गंगा पूजन और आरती कर तीनों प्रमुख स्नान पर्वों के सकुशल संपन्न होने की कामना करेंगे। साथ ही तैयारियों का जायजा भी लेंगे। 


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रमुख सचिव पर्यटन अमृत अभिजात दो दिन तक शहर में थे। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव एसपी गोयल और डीजीपी तथा कई अपर मुख्य सचिव भी होंगे। इनके अतिरिक्त कई अपर मुख्य सचिव तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एक दिन पहले ही आ जाएंगे।

मकर संक्रांति के पहले मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं संतों से संवाद के उद्देश्य से सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. अजय पाल, मेला अधिकारी ऋषि राज, मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय, अपर मेला अधिकारी श्री दयानंद प्रसाद तथा उप मेलाधकारी विवेक शुक्ला उपस्थित रहे।


अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में वरिष्ठ संतों के दर्शन कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान क्रमशः स्वामी रामेश्वराचार्य महाराज, स्वामी विमलदेव महाराज, ब्रह्माश्रम महाराज, स्वामी अच्युत प्रपन्नााचार्य महाराज, कौशलेंद्र प्रपन्नााचार्य महाराज एवं पंडित कृष्णानंद महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।


संतों से संवाद के दौरान अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को संतों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। तदोपरांत प्रयागवाल जाकर वहां उपस्थित पदाधिकारियों से भी भेंट की तथा अनेक वृद्ध एवं गणमान्य कल्पवासियों का सम्मान कर मेला व्यवस्था से संबंधित आवश्यक विचार-विमर्श किया।