Police Encounter : मारा गया 50 हजार का इनामी लुटेरा, उत्तर प्रदेश में सुबह सुबह एनकाउंटर

पुलिस के इशारे के बावजूद बदमाश नही रुके और  पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जनपद के अन्य थानों को आरटीसैट द्वारा सूचित किया गया, बदमाशों का पीछा करते हुए सेल्टन बम्बा रोड पर पहुंचने पर सामने से थाना गुलावठी पुलिस फोर्स भी आ गई।

Police Encounter : मारा गया 50 हजार का इनामी लुटेरा, उत्तर प्रदेश में सुबह सुबह एनकाउंटर

यूपी के बुलंदशहर में आज सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में पुलिस ने  50 हजार का इनामी लुटेरा आजाद को मार गिराया है। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस को लुटेरा आज़ाद की तलाश थी। वह मेरठ का रहनेवाला था। एनकाउंटर के दौरान लुटेरा आजाद साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


पुलिस के मुताबिक मध्य रात्रि थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड जसनावली के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया। 

पुलिस के इशारे के बावजूद बदमाश नही रुके और  पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जनपद के अन्य थानों को आरटीसैट द्वारा सूचित किया गया, बदमाशों का पीछा करते हुए सेल्टन बम्बा रोड पर पहुंचने पर सामने से थाना गुलावठी पुलिस फोर्स भी आ गई।


दोनों तरफ से बदमाश की घेराबन्दी की गई तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा जिसकी कांम्बिग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया।  

मृत बदमाश की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर( उम्र 35 वर्ष) पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा निवासी उमरगार्डन कालौनी थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रुप में हुई हैं। घटनास्थल से अवैध असलहा(पिस्टल), जिन्दा एवं खोखा कारतूस एवं बाइक बरामद हुई है।