Box Office Collection: सोमवार को लुढ़की ‘तेरे इश्क में’ की कमाई, ‘गुस्ताख इश्क’ और बाकी फिल्मों का रहा यह हाल

धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद अब फिल्म के पहले सोमवार का भी कलेक्शन सामने आ गया है।

Box Office Collection: सोमवार को लुढ़की ‘तेरे इश्क में’ की कमाई, ‘गुस्ताख इश्क’ और बाकी फिल्मों का रहा यह हाल

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में चल रही हैं। एक ओर जहां ‘तेरे इश्क में’ और ‘गुस्ताख इश्क’ जैसी रोमांटिक लव स्टोरीज बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर ‘120 बहादुर’ जैसी देशभक्ति की फिल्म और ‘मस्ती 4’ जैसी कॉमेडी ड्रामा भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है। अब जानिए कि सोमवार के दिन क्या रहा इन फिल्मों का हाल

धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद अब फिल्म के पहले सोमवार का भी कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘तेरे इश्क में’ ने अपने पहले सोमवार को 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले रविवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह से शुरुआती चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 60.25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर ‘गुस्ताख इश्क’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। 50 लाख के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली इस फिल्म का पहले सोमवार को हाल और भी खराब हो गया। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले सोमवार को सिर्फ 6 लाख रुपए ही हासिल कर पाए। जबकि चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई महज 1.36 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई है।

जूटोपिया 2

बॉलीवुड फिल्मों के बीच अमेरिकन एनिमेशन फिल्म ‘जूटोपिया 2’ भी बनी हुई है। ‘जूटोपिया 2’ हिंदी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को ‘जूटोपिया 2’ ने 67 लाख रुपए की कमाई की। इसके साथ ही चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 9.12 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

120 बहादुर

देशभक्ति से लबरेज फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे हफ्ते में चल रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन अपने दूसरे सोमवार को सिर्फ 16 लाख रुपए ही जुटा पाए हैं। इसके साथ ही फिल्म कुल कमाई 17.06 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

मस्ती 4
रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबेरॉय स्टारर एडल्ट कॉमेडी ‘मस्ती 4’ भी बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर चुकी है। अब अपने दूसरे सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 9 लाख रुपए ही हासिल कर पाए। जबकि फिल्म की कुल कमाई 14.64 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई है।