पहले टेस्ट में जमकर बोला यशस्वी का बल्ला, भारत का स्कोर 100 पार

भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज से हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

पहले टेस्ट में जमकर बोला यशस्वी का बल्ला, भारत का स्कोर 100 पार

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। पांच मैच की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के पास है, जबकि भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज से हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के पास है, जबकि भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं। अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया की इंग्लैंड से 64 मैचों में भिड़ंत हुई, जिसमें से 22 मैचों में भारत को जीत मिली। वहीं, इंग्लिश टीम के हाथ सिर्फ 14 मैचों में जीत लगी।

इसके अलावा दोनों टीमों के बीच भारत में कुल 16 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 11 में जीत भारत को मिली, जबकि इंग्लैंड ने 8 सीरीज को अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में जीती थी।

IND vs ENG 1st Test Playing 11: प्लेइंग-11 इस प्रकार-

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।