आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती की जाएगी

आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया।

आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती की जाएगी

आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया।

 इसके अनुसार इन पदों के लिए 12 फरवरी से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन तीन मार्च तक होंगे। जबकि शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 11 मार्च तक किए जाएंगे।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के अंकों के आधार पर की जाएगी। 

इस परीक्षा के लिए केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2023 में शामिल हुए हैं व आयोग ने उन्हें स्कोर कार्ड जारी किया है। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए मात्र 25 रुपये शुल्क देना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें