Weather Update: यूपी में अगले दो दिन घना कोहरा, दिल्ली में फिर गिरेगा पारा, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे ओले

देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. सुबह के समय कोहरा छाए रहने के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. पंजाब और हरियाणा में मौसम विभाग ने अति घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.

Weather Update: यूपी में अगले दो दिन घना कोहरा, दिल्ली में फिर गिरेगा पारा, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे ओले

उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंडक के साथ ही कोहरे ने भी आम जनता की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। प्रदेश में जैसे-जैसे तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है, वैसे-वैसे कोहरा भी मध्यम से घना कोहरा में परिवर्तित हो रहा है। 24 दिसम्बर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अत्यधिक घना कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो लखनऊ में कल और परसों भी मध्यम से घना विकिरणीय कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ यह साफ हो जाएगा।

देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. सुबह के समय कोहरा छाए रहने के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. पंजाब और हरियाणा में मौसम विभाग ने अति घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है. आईएमडी का कहना है कि 29 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में धुंध का कहर जारी रहेगा. इस दौरान तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इसी के साथ आज सुबह घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है .

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 24 दिसंबर को घने से अति घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में भी अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है.

शनिवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। कानपुर शहर में 7.0℃, फुरसतगंज में 7.0℃, गाजीपुर में 7.0℃ और नजीबाबाद में 7.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। मेरठ में 7.8℃, मुजफ्फरनगर में 8.8℃, शाहजहांपुर में 9.0℃, हमीरपुर में 7.2℃, बरेली में 9.5℃, सुल्तानपुर में 9.0℃ और बहराइच में 9.8℃ में न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।