आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ: घर बैठे चौक की बड़ी काली जी मंदिर की आरती में हों शामिल

लखनऊ के चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे आरती में शामिल हुए।

आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ: घर बैठे चौक की बड़ी काली जी मंदिर की आरती में हों शामिल

लखनऊ के चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे आरती में शामिल हुए। नवरात्र की पूर्व संध्या पवर मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया तो घरों में भी घट स्थापना के लिए साफ-सफाई, पूजन सामग्री व फलाहार आदि की खरीदारी देर शाम तक होती रही।

राजधानी में प्रमुख देवी मंदिरों में शास्त्रीनगर स्थित दुर्गा मंदिर, चौक स्थित छोटी व बड़ी काली जी मंदिर, संदोहन देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मंदिर, इटौंजा के मां पूर्वी देवी मंदिर समेत अन्य देवालयों में भी शक्ति पाठ आयोजित किए जा रहे है।

सुबह से ही खुल गए देवी मंदिरों के कपाट
देवी मंदिरों के कपाट सुबह चार बजे से ही खुल गए। बड़ी काली जी मंदिर के महंत स्वामी हंसानंद के मुताबिक, मंदिर नौ दिन तक अनवरत भोर में चार बजे से रात तक खुला रहेगा। भक्तों के लिए चाय आदि का भी इंतजाम किया गया है। चंद्रिका देवी मंदिर में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे की आरती तक खुला रहेगा। इसी तरह अन्य मंदिर भी सुबह 6 बजे से सात बजे के बीच खुल जाएंगे।