रात में प्रेमानंद महाराज निकले पंचकोसीय परिक्रमा लगाने, मथुरा-वृंदावन रोड हो गया जाम

संत प्रेमानंद महाराज ने अपने आराध्य ठाकुर राधाकृष्ण के साथ रविवार देर शाम बजे वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई।

रात में प्रेमानंद महाराज निकले पंचकोसीय परिक्रमा लगाने, मथुरा-वृंदावन रोड हो गया जाम

संत प्रेमानंद महाराज ने अपने आराध्य ठाकुर राधाकृष्ण के साथ रविवार देर शाम बजे वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। संत के समय हजारों श्रद्धालु साथ रहे। परिक्रमा के कारण करीब आधे घंटे मथुरा-वृंदावन रोड पर जाम हो गया। संत और उनके भक्तों के निकल जाने के बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका।

 रविवार देर शाम करीब आठ बजे संत प्रेमानंद महाराज ने अपने हजारों अनुयायियोें के साथ परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम से वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा शुरु की। परिक्रमा में उनके सेवक आगे आगे उनके आराध्य को साथ लेकर चल रहे थे। उनके पीछे संत प्रेमानंद और फिर लगभग दो हजार से अधिक भक्तजनों ने परिक्रमा की। 

जैसे संत और उनके भक्त अटल्ला चुंगी चौराहा पहुंचे। वहां मथुरा-वृंदावन मार्ग बाधित हो गया। दोनों वाहनों के रूक जाने से करीब आधे घंटे जाम लगा रहा। संत और उनके भक्तजनो के मार्ग पार करने के बाद ही यातायात सुचारू हो सका। परिक्रमा रमणरेती क्षेत्र स्थित उनके आश्रम पर पहुंचने के बाद ही संपन्न हो सकी। इस बीच परिक्रमा में राधे-राधे के बोल गुंजायमान हो गए। भक्त भी नाचते-गाते हुए परिक्रमा लगा रहे थे।