बड़े भाई की जगह परीक्षा दे रहा छात्र पकड़ा... UPSC की कर रहा है तैयारी, जानें कैसे आया गिरफ्त में

लिंक रोड थाना क्षेत्र में बड़े भाई के स्थान पर यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती की लिखित परीक्षा दे रहे यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र विकास को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बड़े भाई की जगह परीक्षा दे रहा छात्र पकड़ा... UPSC की कर रहा है तैयारी, जानें कैसे आया गिरफ्त में

लिंक रोड थाना क्षेत्र में बड़े भाई के स्थान पर यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती की लिखित परीक्षा दे रहे यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र विकास को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बायोमैट्रिक में फिंगर प्रिंट और फोटो का मिलान नहीं होने पर वह पकड़ में आया। पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने ये कहा
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग की परीक्षा के लिए साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के वास इंडिया कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। छह फरवरी को सुबह 10 बजे एडमिट कार्ड दिखाकर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। मथुरा के बिसावली का योगेश कुमार नाम का एडमिट कार्ड लेकर अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचा। उसे परीक्षा के लिए लैब नंबर- एक में सिस्टम नंबर-15 आवंटित किया गया था।

लखनऊ से परीक्षा की तकनीकी कंपनी द्वारा आनलाइन निगरानी की जा रही थी। कंपनी के अधिकारियों को पता चला कि योगेश कुमार का फिंगर प्रिंट मिलान नहीं हो रहा है। कंपनी की ओर से इसकी सूचना केंद्र पर्यवेक्षक प्रशांत त्यागी को दी गई। परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने उसकी छानबीन की। शक होने पर केंद्र पर तैनात पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपित छात्र का नाम है विकास
आरोपित छात्र ने अपना नाम विकास बताया। उसने बताया कि योगेश कुमार उसका बड़ा भाई है। वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। केंद्र पर्यवेक्षक ने लिंक रोड थाने में विकास के साथ योगेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेज से कूटरचित सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।

सॉल्वर गिरोह होने की जांच की जा रही 
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया आरोपित छात्र कही सॉल्वर तो नहीं है। वह पैसे लेकर तो परीक्षा नहीं दे रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि विकास ने स्वीकार किया कि वह योगेश का भाई है। योगेश की परीक्षा की तैयारी नहीं थी।

वह उसके कहने पर परीक्षा देने आया था। जांच में अभी तक पैसे लेकर परीक्षा देने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस की टीम अलग-अलग बिंदुओं से जांच कर रही है। यह पता किया जा रहा है कि उसने पूर्व में तो किसी के स्थान पर परीक्षा नहीं दी है।
मंगलवार को भी एक आरोपित को किया था गिरफ्तार 

गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने मंगलवार को दोस्त के स्थान पर परीक्षा दे चुके फिरोजाबाद के मठसैना के बलराम को गिरफ्तार किया था। सोमवार को उसने लखनऊ में यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती की परीक्षा दे चुका था। मंगलवार को वह अपनी परीक्षा देने गाजियाबाद के मसूरी में आया था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।