भारतीय रिजर्व बैंक में इस पद पर हो गया चयन, तो बन सकते हैं डिप्टी गवर्नर, जानें कितनी है सैलरी और सुविधाएं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में ग्रेड बी को मिलने वाली सैलरी युवाओं को यहां नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है.

भारतीय रिजर्व बैंक में इस पद पर हो गया चयन, तो बन सकते हैं डिप्टी गवर्नर, जानें कितनी है सैलरी और सुविधाएं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में ग्रेड बी को मिलने वाली सैलरी युवाओं को यहां नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है. यहां नौकरी पाने के लिए युवा बेसब्री से वैकेंसी निकलने का इंतजार करते हैं. आरबीआई हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियों के लिए वैकेंसी निकालती रहती है. इसमें जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है. अगर आप आरबीआई में नौकरी पाने चाह रहे हैं, तो इसमें आवेदन करने से पहले यहां मिलने वाली सैलरी और तमाम सुविधाओं के बारे में जानना चाहिए.

आरबीआई ग्रेड बी की सैलरी स्ट्रक्चर
आरबीआई के इस ग्रेड बी के पदों पर चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर नीचे दिए गए अनुसार भुगतान किया जाता है.

पार्टिकुलर्स               डिटेल
बेसिक पे                       55,200/- प्रतिमाह
पे स्केल                       55200-2850(9)-80850-ईबी-2850 (2) –

                                    86550-3300(4)       -99750 (16 वर्ष)
भत्ते    महंगाई भत्ता,
स्थानीय भत्ता,
मकान किराया भत्ता,
पारिवारिक भत्ता और
ग्रेड भत्ता
ग्रॉस एमोल्यूमेंट्स    प्रारंभिक मासिक ग्रॉस एमोल्यूमेंट्स (एचआरए के बिना) रु. 1,16,914/- (लगभग) मिल सकता है. वहीं बैंक स्टाफ क्वार्टर नहीं देता है, तो मूल सैलरी का 15% मकान किराया भत्ता का भुगतान किया जाएगा. 

आरबीआई ग्रेड बी के लिए कैरियर संभावनाएं
नियुक्ति के शुरुआती दो साल के लिए प्रोबेशन पीरियड होती है.
बैंक के अनुसार प्रोबेशन पीरियड को अधिकतम चार साल तक बढ़ाया जा सकता है.
इन पदों पर सेलेक्टेड उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात और ट्रांसफर भी किया जा सकता है.

हाई ग्रेड में प्रमोशन मिलने की संभावनाएं होती है.

आरबीआई ग्रेड बी में करियर ग्रोथ
आरबीआई में ग्रेड बी के पद पर चयन होने वाले उम्मीदवार ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करता है, तो एक आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर सीजीएम लेवल तक पहुंच सकता है. कुछ ग्रेड बी अधिकारी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) पदों तक और बहुत कम डिप्टी गवर्नर के पदों तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं.
डिप्टी गवर्नर
एक्जीक्टिव डायरेक्टर
प्रिसिंपल चीफ जनरल मैनेजर
चीफ जनरल मैनेजर
जनरल मैनेजर
डिप्टी जनरल मैनेजर
असिस्टेंट जनरल मैनेजर
मैनेजर (ग्रेड बी अधिकारी)