28 फरवरी तक तेज बारिश व ओले पड़ने के हैं आसार; पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी कम कर रही है यूपी का तापमान

मौसम विज्ञानियों की माने तो जाते जाते फरवरी के महीने में फिर से मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश के कई इलाकों में 28 फरवरी तक तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. फरवरी के 26 व 27 फरवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश पड़ सकती है.

28 फरवरी तक तेज बारिश व ओले पड़ने के हैं आसार; पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी कम कर रही है यूपी का तापमान

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में रात के समय ठंडक को लोग महसूस कर रहे हैं.  दूसरी ओर सुबह भी तेज ठंडी हवा से सर्दी का एहसास बरकरार है. 

मौसम विज्ञानियों की माने तो जाते जाते फरवरी के महीने में फिर से मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश के कई इलाकों में 28 फरवरी तक तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. फरवरी के 26 व 27 फरवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश पड़ सकती है.

29 फरवरी से लेकर एक मार्च की रात का हाल जानें तो मैदानों में तेजी से इस दौरान मौसम के बिगड़ने की संभावना है. पहाड़ों पर पहुंच रहे पश्चिमी विक्षोभ से आने वाले पांच मार्च तक मैदानी इलाको पर असर पड़ सकता है. एक से तीन मार्च की बात करे तो मेरठ समेत मैदानी इलाकों में मध्यम से भी तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. 

पांच मार्च तक मौसम की गतिविधियां ऐसी ही बनी रह सकती है. रविवार को मेरठ में दिन के समय तापमान 25.2 और रात के समय 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दिन का टेंप्रेचर सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर तो वहीं रात का सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हो सकता है.