बच्चे को लगना था टीका... एएनएम ने मां को लगा दिया; फिर उसी सिरिंज से बेटे को भी लगा दिया इंजेक्शन

बच्चे को लगना था टीका... एएनएम ने मां को लगा दिया; फिर उसी सिरिंज से बेटे को भी लगा दिया इंजेक्शन

बच्चे को लगना था टीका... एएनएम ने मां को लगा दिया; फिर उसी सिरिंज से बेटे को भी लगा दिया इंजेक्शन

बच्चे को लगना था टीका... एएनएम ने मां को लगा दिया; फिर उसी सिरिंज से बेटे को भी लगा दिया इंजेक्शन
इस पर परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मड़ियांव इलाका निवासी अमन साढ़े तीन माह के बेटे का टीकाकरण करवाने पत्नी शिप्रा के साथ सुबह अलीगंज सीएचसी पहुंचे। उन्होंने ओपीडी का पर्चा बनवाया, जिस पर डॉक्टर ने बच्चे के टीकाकरण के लिए लिखा। 

शिप्रा वैक्सीनेशन रूम गईं और एएनएम निर्मला पर्चा दिया। हालांकि, उसने बच्चे के बजाय उन्हें ही इंजेक्शन लगा दिया। इस पर शिप्रा ने चीखते हुए हाथ झटका तो सुई उनके हाथ में घुस गई और खून निकल आया। बच्चे के टीका लगने की बात कही तो निर्मला ने उसी सिरिंज से मासमू को भी टीका लगा दिया। 

इस पर परिजन ने सीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. सोमनाथ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि परिजन ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कमेटी की जांच की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।