आज भी इन जिलों में बारिश! दिखेगा तूफान मिचौंग का असर, अब कड़कड़ाती सर्दी के लिए हो जाएं तैयार?

यूपी में कई जगहों पर पिछले सालों के रिकार्ड भी टूटे, वहीं दूसरी ओर ठंडक का सिलसिला अभी भी जारी है. मंगलवार को बरेली में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा है. फिलहाल यूपी में रातें ठंडी हो रही हैं.पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. 

आज भी इन जिलों में बारिश! दिखेगा तूफान मिचौंग का असर, अब कड़कड़ाती सर्दी के लिए हो जाएं तैयार?

उत्तर प्रदेश में हर पल मौसम का मिजाज बदलता  जा रहा है.  बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवर्ती तूफान के चलते यूपी में 7 दिसंबर तक बारिश का दौर रहने का अनुमान है.  दिसंबर महीने में प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. ठंड के मौसम के बीच अचानक बढ़ी गर्मी और फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद मौसम की स्थिति बदलती दिखाई दे रही है. 

सोमवार-मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है.  मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में बारिश हुई तो सर्दी भी बढ़ जाएंगी.

मंगलवार को पूर्वी यूपी के ज्यादतर  जिलों में बादलों की लुका छुपी का खेल चला.  पछुआ हवा चलने के कारण दिन में कहीं-कहीं धूप निकली. शाम ढलते ही ठंड ने अपना असर दिखना शुरू दिया.  अगले हफ़्ते तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं.  पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में घना कोहरा पड़ने की संभावना है.

यूपी में कई जगहों पर पिछले सालों के रिकार्ड भी टूटे, वहीं दूसरी ओर ठंडक का सिलसिला अभी भी जारी है. मंगलवार को बरेली में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा है. फिलहाल यूपी में रातें ठंडी हो रही हैं.पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. 

 इसके अलावा 7 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है.  8 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं किया गया है. ठंड का सिलसिला भी जारी है. दिन में धूप है तो रात में ज्यादा ठंड पड़ रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर से आ रही नमी के प्रभाव से पिछले 2 दिनों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.  पिछले 24 घंटों के दौरान 5 दिसंबर को लखनऊ के मलीहाबाद में सबसे ज्यादा 32.5 मिमी, अमौसी वेधशाला में 15.9 मिमी.

बारिश दर्ज की गई है. जोकि दिसंबर महीने के दौरान अमौसी के इतिहास में 10 वीं सर्वाधिक एक दिवसीय बारिश है.  इस पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाने के कारण पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में बुधवार से तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने प्रचंड चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' के 5 दिसंबर की दोपहर में दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करने के बाद उत्तर की ओर बढ़ गया है. 

मंगलवार को बरेली में सबसे कम 10.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि मेरठ में 11.0℃, मुजफ्फरनगर में 11.6℃ और नजीबाबाद में 11.0℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग से हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए हैं। वहीं दिल्ली को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.