मुरादाबाद में आयोजित होने वाला है 10 दिवसीय नि:शुल्क विशाल नेचुरोपैथी चिकित्सा कैम्प, जानिए पूरी जानकारी 

हरिहर एक्यूप्रेशर / मर्म चिकित्सा केन्द्र एक नि:शुल्क विशाल नेचुरोपैथी चिकित्सा कैम्प मुरादाबाद के मझोला इलाके के वी.के.एस. पब्लिक स्कूल के सामने आयोजित कर रहा है। इस नि:शुल्क विशाल नेचुरोपैथी चिकित्सा कैम्प में देश के कई प्रसिद्द नेचुरोपैथ अपनी विशिस्ट चिकित्सा पद्धति से कैंप में आने वाले हज़ारो लोगो को बिना दवाइयों के इलाज करेंगे। जो इस चिकित्सा पद्धति को सीखना चाहते है उनके लिए भी दस दिनों तक विशेष ट्रेनिंग देने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गयी है।

मुरादाबाद में आयोजित होने वाला है 10 दिवसीय नि:शुल्क विशाल नेचुरोपैथी चिकित्सा कैम्प, जानिए पूरी जानकारी 

मुरादाबाद और आस पास के इलाके के रहने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले महीने 2 सितम्बर से हरिहर एक्यूप्रेशर / मर्म चिकित्सा केन्द्र एक नि:शुल्क विशाल नेचुरोपैथी चिकित्सा कैम्प मुरादाबाद के मझोला इलाके के वी.के.एस. पब्लिक स्कूल के सामने आयोजित कर रहा है। 

इस नि:शुल्क विशाल नेचुरोपैथी चिकित्सा कैम्प में देश के कई प्रसिद्द नेचुरोपैथ अपनी विशिस्ट चिकित्सा पद्धति से कैंप में आने वाले हज़ारो लोगो को बिना दवाइयों के इलाज करेंगे।  हरिहर एक्यूप्रेशर / मर्म चिकित्सा केन्द्र के संस्थापक श्री तुलसी राम जी एक्यूप्रेशर / मर्म चिकित्सक मुरादाबाद से, श्री अमित कपूर क्यूरेटिव थेरपि लखनऊ से, श्री विजेंदर कुमार एक्यूपंक्चर एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ, डॉ अजय कुमार दिल्ली से, डॉ पूजा राज दिल्ली से, डॉ तल्ला सम्मा एक्यू मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ, सुश्री शैली ग्रोवर 5 एलिमेंट कलर फ़ूड थेरेपिस्ट विशेषज्ञ अपनी अपनी सेवा देंगे। 

आयोजनकर्ताओं ने बताया इस कैंप में  आने वाले विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओ वाले मरीजों की अलग अलग समस्याएं जैसे कमर का दर्द, गर्दन का दर्द(सरवाईकल ), जोड़ो का दर्द (कन्धा, घुटना आदि), माइग्रेन(सिर दर्द), गठिया(अर्थराइटिस), कंधे की जकड़न,  रक्तचाप(हाई - ब्लडप्रेशर, लो-ब्लडप्रेशर ), मधुमेह, सायटिका, स्लिप डिस्क, यूरिक एसिड, एसिडिटी /  गैस, पाचन शक्ति, कब्ज,  मोटापा,  नेत्ररोग,  मानसिक रोग, अनिद्रा, डिप्रेशन,अस्थमा (दमा), साइनस, महिला रोग आदि जैसी बीमारियों का आधुनिक मशीनों के द्वारा तुरंत मौके पर ही इलाज किया जायेगा।  

इसके अलावा पथरी, पीलिया, साइटिका, केंसर, गठिया, यूरिक एसिड, सी०पी० चाइल्ड, प्रोस्टेट का बढ़ना, थायराइड, मोटापा, श्वास रोग, लिकोरिया, कॉलस्ट्रोल बढ़ना, लकवा, एलर्जी, आँखों के रोग, डायबिटीज (शुगर), अस्थमा (दमा), मिर्गी, मानसिक रोग, डिप्रेशन, नींद न आना, बिस्तर पर पेशाब करना, ब्लड प्रेशर, फैटी लिवर, स्लिप डिस्क, लम्बाई बढ़ाना, सुन्नपन, पेट सम्बन्धित रोग (कब्ज, एसीडिटी, गैस, अपच, उल्टी आदि), महिला एवं पुरुषों के गुप्त रोग आदि जैसी स्वास्थ्य समस्याएं तुरंत कैंप में ही इलाज किया जायेगा। 

इसके अलावा जो इस चिकित्सा पद्धति को सीखना चाहते है उनके लिए भी दस दिनों तक विशेष ट्रेनिंग देने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गयी है। अगर आप भी इस एक्यूप्रेशर / एक्यूपंक्चर/ मर्म चिकित्सा / कलर थेरपि आदि नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति सीखना चाहते है तो इस लेख के अंत में दिए गए नंबरो पर तुरंत संपर्क करें। 

जानकारी के लिए आपको बता दे कि एक्यूप्रेशर/ एक्यूपंक्चर, चीन का पारंपरिक उपचार है और पिछले कई सौ वर्षों से एक्यूप्रेशर थेरेपी का दुनियाभर में इस्तेमाल किया जा रहा है. एक्यूप्रेशर, शरीर की स्वयं को ठीक और व्यवस्थित करने की क्षमता को जगाने के लिए संकेत भेजने की एक तकनीक है. जिस तरह योग में प्राण (जीवनशक्ति) को बहुत महत्व दिया जाता है उसी तरह इस पारंपरिक उपचार एक्यूप्रेशर में जीवन ऊर्जा को सबसे अहम माना जाता है. 

हमारे शरीर के अंदर इस जीवन ऊर्जा का प्रवाह कुछ नलिकाओं का माध्यम से होता है. ऊर्जा के इस प्राकृतिक प्रवाह में किसी तरह की रुकावट या असंतुलन ही बीमारी या दर्द का कारण बनता है. एक्यूप्रेशर के माध्यम से इस रुकावट या असंतुलन को सही करके जीवन ऊर्जा के प्रवाह में सुधार लाया जाता है जिससे शरीर फिर से स्वस्थ हो जाता है.

अधिक जानकारी के लिए/ इलाज करवाने के लिए/ सीखने के लिए या किसी भी प्रकार की सुचना के लिए आप नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर जानकारी प्राप्त कर सकते है -

हरिहर एक्यूप्रेशर / मर्म चिकित्सा केन्द्र
वी.के.एस. पब्लिक स्कूल के सामने, निकट मण्डी समिति - मझोला, मुरादाबाद (उ०प्र०) 
सम्पर्क सूत्र :- 9639070644, 9927567698
Whatsapp: 8303699990