मौसम : दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का दोहरा हमला, हवा भी जहरीली, रातें भी जमा देने वालीं

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राजधानी में एक्यूआई ‘बेहद खराब’ रहने का अनुमान है. रात में धुंध और दिन में कम हवा चलने की वजह से प्रदूषण का असर और बढ़ सकता है. 

मौसम : दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का दोहरा हमला, हवा भी जहरीली, रातें भी जमा देने वालीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 4 दिसंबर गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 के साथ 'खतरनाक' श्रेणी में दर्ज किया गया. यह स्तर लगातार चौथे दिन बेहद खराब स्थिति की ओर इशारा करता है, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा बढ़ गया है. सीपीसीबी के अनुसार हालात अगले कुछ दिनों तक और खराब रह सकते हैं.

दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को एक्यूआई 372 और बुधवार को 342 रिकॉर्ड हुआ था. नेहरू नगर में यह स्तर मंगलवार को 378 तक पहुंच गया था. आरके पुरम, बुराड़ी, आनंद विहार, मुंडका, बवाना, विवेक विहार, अलीपुर, शादीपुर और उत्तर परिसर में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही. 

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राजधानी में एक्यूआई ‘बेहद खराब’ रहने का अनुमान है. रात में धुंध और दिन में कम हवा चलने की वजह से प्रदूषण का असर और बढ़ सकता है. 

बुधवार को वाहनों से निकलने वाले धुएं का योगदान 16 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को इसके 14.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. प्रमुख शहरों के आज के एअर क्वालिटी में दिल्ली में AQI 278, नोएडा 268, गाजियाबाद 313, गुरुग्राम 276 और ग्रेटर नोएडा 274 रिकॉर्ड हुए हैं.


वहीं दिल्ली-एनसीआर में बुधवार 3 दिसंबर का दिन दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. 

आईएमडी ने गुरुवार को भी मध्यम कोहरा छाने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहने की संभावना जताई है.

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के अनुसार NCR में अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर के बाद रात का तापमान अचानक गिरकर रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है और दिन में ठंडी हवाएं तापमान को और नीचे ले जा सकती हैं. 

दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 5 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में यह लगभग 8 डिग्री तक रहेगा. दिन का तापमान भी अधिकतम 22 डिग्री के आसपास रहेगा. ऐसे में आने वाले 48 घंटे दिल्ली-एनसीआर के लिए प्रदूषण और सर्दी दोनों मामलों में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं.