पूर्व मंत्री आजम खां और आईएमएसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी सपा नेता पर चला बुलडोज़र 

बरेली में बीडीए के दोनों बुलडोजर सूफी टोला में मंगलवार दोपहर ठीक दो बजे सरफराज वली खां और राशिद खां के बरात घरों के सामने पहुंचे। बुलडोजर और पुलिस बल देख अच्छे मियां के घर की छत पर सरफराज के परिवार की मौजूद महिलाएं-युवतियों चीख-चीख कर रोने लगीं। 

पूर्व मंत्री आजम खां और आईएमएसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी सपा नेता पर चला बुलडोज़र 

बरेली में पूर्व मंत्री आजम खां और आईएमएसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी सपा नेता सरफराज वली खां और राशिद खां के दो बरात घरों पर मंगलवार को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर गरजा। राशिद खां के बरात घर वाले भवन की दूसरी मंजिल से विरोध कर रही महिलाओं को बाहर करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

बरेली में बीडीए के दोनों बुलडोजर सूफी टोला में मंगलवार दोपहर ठीक दो बजे सरफराज वली खां और राशिद खां के बरात घरों के सामने पहुंचे। बुलडोजर और पुलिस बल देख अच्छे मियां के घर की छत पर सरफराज के परिवार की मौजूद महिलाएं-युवतियों चीख-चीख कर रोने लगीं। 


रोते-पीटते तेज आवाज में पुलिस और बीडीए अधिकारियों से रहम करो...रहम, खुदा से डरो...कहते हुए कार्रवाई का विरोध जता रही थीं। वहीं, राशिद खां के दो भाइयों के परिवार की महिलाएं घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं थी। इन्हें घर से बाहर निकालने और विरोध को नियंत्रित करने में पुलिस को 40 मिनट लग गए।

मरहूम आसिफ और पप्पू के परिवार की महिलाओं और बच्चों ने कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी ऊपर के ऑर्डर कहकर दोनों बरात घरों को तोड़ने के लिए अपनी मजबूरी बता रहे थे। 

वह भी अधिकारियों से रहम करो...खुदा से डरो...मत तोड़ो मेरा घर कहते हुए विलाप कर रही थी। महिला पुलिस कर्मी राशिद खां के दोनों मरहूम भाइयों की पत्नियों, बेटियों को सामने के दूसरे के घर में पहुंचाने में कामयाब हो गई थीं।