G20 सम्मलेन को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी, दुनिया भर के नेताओं की मेजबानी के लिए दिल्ली सज-धज कर तैयार
G20 सम्मलेन के शुरू होने में 12 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस अगले चार दिनों के लिए तैयारी कर रही है, जबकि नई दिल्ली जिले में रहने वाले या काम करने वाले अधिकांश लोगों के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
 
                                G20 सम्मलेन को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. चाहे बात दिल्ली को सजाने की हो या फिर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के साथ-साथ आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा को चाक-चौबंद करने की. दिल्ली पूरी तरह से आयोजन के लिए तैयार है.
G20 सम्मलेन के शुरू होने में 12 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस अगले चार दिनों के लिए तैयारी कर रही है, जबकि नई दिल्ली जिले में रहने वाले या काम करने वाले अधिकांश लोगों के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस लेकर दिल्ली सरकार की एक गजट अधिसूचना में कहा गया है कि नई दिल्ली जिले के पूरे क्षेत्र को कल सुबह से रविवार तक "नियंत्रित क्षेत्र" माना जाएगा.
G20 समिट में सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए अमेरिका की सीआईए, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS की टीमें दिल्ली में डेरा डाले हुई हैं. दिल्ली के जिन होटलो में G20 सदस्य देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे, उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां भी इन देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की गई हैं.
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है. वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है.
 
 Sharad Mishra
                                    Sharad Mishra                                 
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
 
        
 
        
                                        
                                     
        
 
        
 
        
 
        
