पुतिन के भारत दौरे के बीच वायरल हुई PM Modi की 24 साल पुरानी तस्वीर, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी भी थे साथ
पीएम मोदी और पुतिन की पहली मुलाकात 24 साल पहले हुई थी। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और पुतिन रूस के राष्ट्रपति। वहीं, 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पुतिन चौथी बार भारत आए हैं।
बीती शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं। पीएम मोदी ने पुतिन के लिए पहली बार प्रोटोकॉल तोड़ा और रूसी राष्ट्रपति को लेने के लिए खुद एयरपोर्ट जा पहुंचे। पीएम मोदी ने बेहद गर्मजोशी से पुतिन का भारत में स्वागत किया और फिर दोनों नेता एक ही कार में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हो गए।
पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती जगजाहिर है। इसका उदाहरण बीती शाम पालम एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। किसी की कार में कभी न बैठने वाले पुतिन पहली बार पीएम मोदी की कार में बैठकर उनके घर गए। मगर, क्या आप जानते हैं कि इस दोस्ती की नींव सालों पुरानी है।
जी हां, पीएम मोदी और पुतिन की पहली मुलाकात 24 साल पहले हुई थी। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और पुतिन रूस के राष्ट्रपति। वहीं, 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पुतिन चौथी बार भारत आए हैं।
दरअसल 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मॉस्को का दौरा किया था। इस दौरान भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। इस बैठक को भारत-रूस संबंधों की मजबूत नींव के तौर पर देखा जाता है। अटल बिहार वाजपेयी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी मॉस्को पहुंचे थे।