UP Assembly Winter Session: सीएम योगी ने की मंत्रियों संग लोकभवन में बैठक, दिए ये निर्देश
19 दिसंबर से शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा। विधानमंडल का सत्र 19 दिसंबर से भले शुरू हुआ हो, आज से विधिवत कार्य शुरू होगा। आज सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इस पर बहस होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की है। यह बैठक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर हुई है। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और अन्य नेता एवं मंत्री मौजूद रहे।
बैठक में सीएम योगी ने सभी मंत्री और विधायकों से पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब पूरी तैयारी के साथ दें, इसको लेकर भी सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं।
दरअसल, 19 दिसंबर से शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा। विधानमंडल का सत्र 19 दिसंबर से भले शुरू हुआ हो, आज से विधिवत कार्य शुरू होगा। आज सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इस पर बहस होगी।
वहीं, वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर भी सोमवार को विधानसभा में चर्चा होनी है। सीएम योगी ने रविवार शाम को बैठक कर सभी मंत्रियों और नेताओं को जरूरी निर्देश दे दिए हैं। इस बैठक में सभी मंत्रियों के साथ विधायक और एमएलसी भी मौजूद रहे हैं।