जयमाला से पहले हुआ कुछ ऐसा कि, दूल्हे को बारात समेत बनाया गया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस
धूमधाम से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा था. दुल्हन पक्ष की ओर से भी तैयारियां की जा रही थीं लेकिन इससे पहले ही कुछ होता है कि दूल्हे सहित पूरी बारात को ग्रामीण बंधक बना लेते हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को मुक्त कराया.
उतर प्रदेश के अमरोहा जिले में बैंड-बाजा लेकर धूमधाम से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा था. दुल्हन पक्ष की ओर से भी तैयारियां की जा रही थीं लेकिन इससे पहले ही कुछ होता है कि दूल्हे सहित पूरी बारात को ग्रामीण बंधक बना लेते हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को मुक्त कराया.
बता दें कि अमरोहा जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव पंजू सराय के रहने वाले कैलाश सिंह जाटव की बेटी की बुधवार को शादी होनी थी. जिसके लिए गजरौला थाना क्षेत्र के गांव चक बदोनिया से दीपक और उसके परिवार के लोग बरात लेकर गांव में आए थे. शादी की तैयारियां चल रही थीं, खुशी का माहौल था. इसी बीच दूल्हे की प्रेमिका भारी पुलिस बल को लेकर गांव में पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया.
बता दे बुधवार को शादी की तारीख तय थी, इसलिए दूल्हा और उसके परिजन बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गए। यहां परंपरागत तरीके से दुल्हन के परिजनों ने बरात का स्वागत किया। इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोगों ने बरात चढ़ाना शुरू कर दिया । अभी बरात दुल्हन की दहलीज पर पहुंची नहीं थी कि दूल्हे की पहली शादी से पर्दा उठ गया। थोड़ी देर में ये बात बराती और घराती दोनों पक्षों में फैल गई। दूल्हे की पहली शादी की भनक जब दुल्हन पक्ष के लोगों को लगी तो दुल्हन के पिता और परिजनों के होश उड़ गए।
दूल्हे की प्रेमिका ने आरोप लगाया कि दीपक ने उसके साथ पहले से ही कोर्ट मैरिज कर रखी है. लेकिन उसके बावजूद उसे धोखा देकर दूसरी शादी करने आया है. प्रेमिका की बात सुनकर गांव पंजू सराय में दुल्हन बनकर दीपक के साथ आज विदा होने वाली युवती के परिवार वाले गुस्से में आ गए. उन्होंने दीपक और उसके परिवार के लोगों को बंधक बनाया और अपने खर्च किए रुपये वापस देने की मांग के साथ साथ इस रिश्ते को खत्म करने की मांग की, गांव में काफी हंगामा होता रहा अचानक शादी की खुशियों का माहौल हंगामे बदल जाने के बाद यह खबर आग की तरह दूर-दूर तक फैल गई.
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया. करीब 2 घंटे के बाद दीपक और उसके परिवार के लोगों को छुड़ाया गया. लेकिन इस मामले में युवती के पिता कैलाश और उसके परिजनों के साथ साथ गांव के लोगों ने दीपक के साथ शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि धोखेबाज युवक से शादी तोड़ने के साथ साथ उनको शादी पर अब तक किए गए सारे खर्च के रुपए चाहिए. तभी जाकर के वह लोग इस पूरे मामले में युवक और उसके परिजनों को घर जाने देंगे. जिसकी वजह से गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.