जानिए दिल्ली और अन्य शहरों का हाल -गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर
रिपोर्ट में गाजियाबाद के साथ नोएडा, बहादुरगढ़, दिल्ली, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, बागपत, सोनीपत, मेरठ और रोहतक जैसे शहर टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश के 6 शहर हैं, जबकि हरियाणा के 3 शहर शामिल हैं.
उत्तरी भारत में नवंबर महीने के दौरान वायु प्रदूषण में तेज़ वृद्धि दर्ज की गई. एक नई रिपोर्ट के अनुसार एनसीआर के सभी 20 शहरों में पिछले वर्ष यानी 2024 की तुलना में इस बार PM 2.5 के स्तरों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें गाज़ियाबाद, नवंबर 2025 में देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर सामने आया है.
CREA ने अपने वार्षिक प्रदूषण रिपोर्ट में बताया कि दिवाली के दौरान आतिशबाज़ी और सर्दियों में बढ़े धुएं के कारण नवंबर में प्रदूषण चरम पर रहा.
सीआरआई के विश्लेषक मनोज कुमार ने कहा कि एनसीआर में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पराली जलाना नहीं है, प्रदूषण के प्रमुख कारक परिवहन, उद्योग, बिजली संयंत्र और अन्य जलने वाले चीजें हैं.
रिपोर्ट में गाजियाबाद के साथ नोएडा, बहादुरगढ़, दिल्ली, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, बागपत, सोनीपत, मेरठ और रोहतक जैसे शहर टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश के 6 शहर हैं, जबकि हरियाणा के 3 शहर शामिल हैं.
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग सूची में सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है, जहां नवंबर में औसत PM2.5 मात्र 7 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा है। टॉप 10 स्वच्छ शहरों में कर्नाटक के 6 शहर शामिल हैं, तो वहीं मेघालय, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल भी इस लिस्ट में हैं.
ऊर्जा और स्वच्छ वायु पर शोध करने वाली संस्था CREA (Centre for Research on Energy and Clean Air) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर शहरों में नवंबर माह का औसत PM 2.5 स्तर 224 μg/m³ रहा, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है.