Ganesh Utsav 2023: बप्पा को घर लाने से पहले जान लें यह जरूरी नियम, खूब मिलेगा गणपति का आशीर्वाद और लाभ 

गणेश चतुर्थी के दिन घर पर दाहिने सूंड वाले गणपति जी की खूबसूरत प्रतिमा को घर लाना चाहिए. घर के दरवाजे पर ही गणपति बप्पा की आरती उतारनी चाहिए और फिर उन्हें घर में लाना चाहिए.

Ganesh Utsav 2023: बप्पा को घर लाने से पहले जान लें यह जरूरी नियम, खूब मिलेगा गणपति का आशीर्वाद और लाभ 

सितंबर महीने की 19 तारीख को गणेश चतुर्थी है. इस दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत होगी जो पूरे 10 दिन चलेगा. गणेश उत्सव के दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति लाते हैं और उन्हें विराजमान करते हैं. यदि आप भी बप्पा को घर लाने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़े कुछ जरूरी नियमों को जान लेना आपके लिए जरूरी है. इन नियमों का पालन नहीं करने पर गणपति बप्पा घर पर विराजमान नहीं होते और उनका आशीर्वाद भी नहीं मिलता.

गणेश चतुर्थी के दिन घर पर दाहिने सूंड वाले गणपति जी की खूबसूरत प्रतिमा को घर लाना चाहिए. घर के दरवाजे पर ही गणपति बप्पा की आरती उतारनी चाहिए और फिर उन्हें घर में लाना चाहिए.

इन नियमों का करें पालन

– गणपति बप्पा की प्रतिमा को लाने के समय साफ, स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिये. यदि बप्पा की प्रतिमा साथ लाने के दौरान महिलाएं हो तो उन्हें सोलह श्रृंगार करना चाहिए.

– घर में जिस जगह बप्पा को विराजमान करना है उस जगह को अच्छे ढंग से सजाना चाहिए. इसके अलावा, जिस जगह बप्पा को बैठाना है वहां लाल रंग का कपड़ा बिछा कर उस जगह पर गंगाजल का छिड़काव कर उसकी शुद्धि करनी चाहिए.

– गणपति बप्पा को विराजमान करने के बाद उन्हें जनेऊ जरूर अर्पण करना चाहिए. इसके अलावा, उनके सामने कलश स्थापित करना चाहिए.

– कलश स्थापना के बाद उन्हें दूर्वा घास, पुष्प और मोदक चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा, अखंड ज्योत भी जलाना चाहिए.

– इन सब के बाद पूरे विधि विधान से गणपति बप्पा की आरती उतारनी चाहिए और उनसे अपने परिवार की सुख, समृद्धि की कामना करनी चाहिए.

(कृपया ध्यान दे : यह लेख सामान्य प्रचिलित धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.)