जुआरी पत्नी ने लूडो के गेम में खुद को लगाया दांव पर, हार जाने पर पति को फोन कर बुलाया, फिर आया ट्विस्ट

एक महिला अपने मकान मालिक के साथ पति की गैर-मौजूदगी में लूडो खेलती रही और जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को ही दांव पर लगा दिया. फिर मकान मालिक के सामने खुद को हार गई. महिला के पति ने वीडियो जारी करके बयान दिया था कि वह परदेस से पैसा कमाकर घर पर भेजता है. लेकिन उसकी पत्नी जुए में दांव लगाती रहती है.जब पीड़ित पति की गुहार पर पुलिस ने पत्नी रेनू को बुलाया तो कहानी में नया मोड़ आ गया.

जुआरी पत्नी ने लूडो के गेम में खुद को लगाया दांव पर, हार जाने पर पति को फोन कर बुलाया, फिर आया ट्विस्ट

महाभारत तो सबने देखी-पढ़ी होगी. चौसर खेलते हुए पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगा दिया था. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से आया है, जिससे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. लेकिन यहां थोड़ा ट्विस्ट है. यहां एक महिला ने मकानमालिक के सामने खुद को दांव पर लगाया और हार गई. यह मामला प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके के देवकली मोहल्ले का है. इस बारे में जब महिला ने अपने पति को बताया तो मीडिया के सामने उसका दर्द छलक उठा. 

बता दें उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला अपने मकान मालिक के साथ पति की गैर-मौजूदगी में लूडो खेलती रही और जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को ही दांव पर लगा  दिया. फिर मकान मालिक के सामने खुद को हार गई. महिला के पति ने वीडियो जारी करके बयान दिया था कि वह परदेस से पैसा कमाकर घर पर भेजता है. लेकिन उसकी पत्नी जुए में दांव लगाती रहती है.जब पीड़ित पति की गुहार पर पुलिस ने पत्नी रेनू को बुलाया तो कहानी में नया मोड़ आ गया. 

दरअसल देवकली मोहल्ला में किराये पर रहने वाली रेनू को जुए की लत थी. उसका पति बाहर नौकरी करता था. पति अपनी कमाई से बचाकर पत्नी को पैसे भेजता था और वह मकान मालिक के साथ पति की गैर-मौजूदगी में लूडो के खेल में पैसो से जुआ खेलती रही. इस मामले में हद तो तब हो गई जब वह मकान मालिक के साथ लूडो खेलते हुए खुद को हार गई. अब इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.  

जब रेनू ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी तो वह भी भौचक्का रह गया. वह जब घर लौटा तो सबके सामने अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाई. पीड़ित पति का दावा है कि वह देवकली में किराए के मकान में रहता था. छह महीने पहले वह रोजी-रोटी के सिलसिले में राजस्थान के जयपुर चला गया और अपनी कमाई से बचा-बचाकर पत्नी को पैसे भेजता था, जिसे वह मकान मालिक के साथ जुए में उड़ाती रही.

जब पैसे खत्म हो गए तो उसने खुद को लूडो में दांव पर लगा दिया और हार गई. इस बात की जानकारी पत्नी ने ही पति को फोन पर दी. उसने कहा कि मैं खुद को लूडो में हार गई हूं, आकर लिखा-पढ़ी कर लो. अब हमारे चक्कर में पड़ोगे तो काट कर फेंक दिए जाओगे. पुलिस का कहना है कि उसके घर पता किया गया तो पता चला वो झाड़ू पोछा करके जीवन यापन कर रही है. उसका पति झूठ बोल रहा है. वह जुआ नहीं खेलती. बल्कि उसका पति ही जुआ खेलता  है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है.