UP Police Transfer: पुलिस महकमे में बंपर तबादले, 273 पुलिसकर्मी हटाए गए, दो साल से एक ही थाने में जमे थे

माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के गठजोड़ तोड़ने के लिए यह आदेश जारी किया है। अधिक समय तक एक थाने में तैनाती से पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार व गलत धंधे में संलिप्त हो जाते थे। इनमें कुछ थाना प्रभारियों के कारखास बन जाते थे। इस वजह से शिकायतों अधिक आने लगती थी। एसपी ने बताया कि 273 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।

UP Police Transfer: पुलिस महकमे में बंपर तबादले, 273 पुलिसकर्मी हटाए गए, दो साल से एक ही थाने में जमे थे

बिजनौर जिले में दो साल से अधिक समय से थानों में जमे 273 पुलिसकर्मियों के तबादला कर दिया गया है। उनके दूसरों थानों में भेजा गया है। इनमें आरक्षी व मुख्य आरक्षी शामिल है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने आदेश जारी किया था कि दो वर्ष से अधिक समय से एक थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा।

माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के गठजोड़ तोड़ने के लिए यह आदेश जारी किया है। अधिक समय तक एक थाने में तैनाती से पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार व गलत धंधे में संलिप्त हो जाते थे। इनमें कुछ थाना प्रभारियों के कारखास बन जाते थे। इस वजह से शिकायतों अधिक आने लगती थी। एसपी ने बताया कि 273 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।

इस आदेश को अमलीजामा पहनाते हुए कल यानि सोमवार को बंपर तबादले कर दिए गए। 273 आरक्षी व मुख्य आरक्षी का स्थानांतरण दूसरे थाने में कर दिया गया। कुछ थानों से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

बिजनौर एसपी ने पीड़ित के प्रार्थनापत्र पर शिकायत पर्ची नहीं देने महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया है। शिवालकलां थाना क्षेत्र के गांव फीना निवासी पवन से 29 अगस्त को 65 हजार की एटीएम से धोखाधड़ी हुई थी। पीड़ित शिकायत लेकर शिवालाकलां थाने पहुंचा।

जनसुनवाई डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी वैशाली ने प्रार्थना पत्र नहीं लिया। न ही कोई शिकायत पर्ची व टोकन दिया। शिकायत क बाद बिना कार्रवाई के भेज दिया। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर लापरवाही पर सिपाही वैशाली को निलंबित कर दिया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाने पर जनसुनवाई डेस्क स्थापित हैं । सभी थाना प्रभारियों को नीले रंग की रिसीविंग पर्ची प्रत्येक शिकायतकर्ता को देने के लिए कहा गया है। थाने पर कोई परेशानी या सुनवाई नहीं होती है तो 9454457875 नंबर पर सूचना दे सकते हैं।