बाबा रामदेव और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत कोलकाता में आज पांच लाख लोग एक साथ करेंगे गीता पाठ
सनातन संस्कृति संसद नामक संस्था की ओर से इस सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना और गीता के सार्वभौमिक संदेशों को पहुंचाना है।
मालूम हो कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पिछली बार 24 दिसंबर, 2023 को सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग एक लाख लोगों ने भाग लिया था। इस बार होने जा रहा आयोजन भारत में अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक गीता पाठ होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज करेंगे, जबकि पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और योगगुरु बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गेड परेड ग्राउंड पहले भी बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र रहा है. दिसंबर 2023 में यहां सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग एक लाख लोगों ने सहभागिता की थी. उस कार्यक्रम ने शहर में अभूतपूर्व उत्साह पैदा किया था.
इस बार प्रतिभागियों की अनुमानित संख्या पांच गुना से भी अधिक है, जिससे यह आयोजन भारत में अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक गीता पाठ माना जा रहा है. व्यवस्थाओं को लेकर आयोजकों, पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी समूहों की तैयारियां पिछले कई हफ्तों से जारी हैं.
गीता पाठ का उद्देश्य
आयोजकों का कहना है कि गीता पाठ केवल धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है. संस्था के सदस्यों के अनुसार, गीता का संदेश किसी एक धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए है. इसमें जीवन के संघर्षों से जूझने, कर्तव्य निभाने और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश निहित है.