पुलिस से ज्यादा तो बीजेपी एक्टिव, लखनऊ में 50 हजार से ज्यादा रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए
पुलिस से ज्यादा तो बीजेपी एक्टिव, लखनऊ में 50 हजार से ज्यादा रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए
लखनऊ में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पुलिस से आगे बढ़कर बड़ा अभियान चला रखा है. BJP लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी की टीमों ने अब तक राजधानी में 50 हजार से अधिक अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर लिया है.
आनंद द्विवेदी ने कहा, “लखनऊ में बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठिए रह रहे हैं. हमने ‘SIR’ अभियान चलाया है, जिसके तहत शेष बचे लोगों को भी जल्द चिन्हित कर लिया जाएगा.” उन्होंने बताया कि अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए महानगर के हर वार्ड में विशेष टीमें गठित की गई हैं. ये टीमें झुग्गी-झोपड़ियों, किराए के मकानों और संदिग्ध स्थानों पर जाकर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. चिन्हित लोगों की पूरी सूची तैयार कर शीघ्र ही प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप में सौंपी जाएगी ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके.
BJP नेता ने साफ कहा कि किसी भी अपात्र या अवैध प्रवासी का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे अवैध घुसपैठियों को किराया देने, नौकरी देने या किसी भी तरह की मदद न करे.