अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री के यूपी के चार दौरे, देंगे अरबो की सौगात

आज 18 से 28 दिसंबर के बीच मोदी के उत्तर प्रदेशके चार दौरे और होने जा रहे हैं। अपने इन दौरों में वह न सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं बल्कि पूर्व की सरकारों पर भी हमलावर रहे हैं।

अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री के यूपी के चार दौरे, देंगे अरबो की सौगात

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़े हैं। पिछले दो महीनो में करीब आधा दर्जन जिलों में उन्होंने हजारों करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
आज 18 से 28 दिसंबर के बीच मोदी के उत्तर प्रदेशके चार दौरे और होने जा रहे हैं। अपने इन दौरों में वह न सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं बल्कि पूर्व की सरकारों पर भी हमलावर रहे हैं। इसके अलावा दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक लेने के साथ ही आने वाले चुनावों के मद्देनज़र नसीहतें भी दी हैं। 

जानिए अगले दस दिनों के प्रधानमंत्री कहाँ जाने वाले है 

18 दिसंबर-शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे
21 दिसंबर-प्रयागराज में दो लाख महिला कर्मचारियों को संबोधित करेंगे
23 दिसंबर को फिर वाराणसी पहुंचेंगे और कुछ विकास योजनाओं की सौगात देंगे
28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो का लोकार्पण करेंगे

इससे पहले पिछले दो महीनो में क्या क्या सौगाते दी है 

20 अक्तूबर-कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण
25 अक्तूबर-सिद्धार्थनगर में नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
16 नवंबर- सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण
19 नवंबर- झांसी में डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन
07 दिसंबर- गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स का उद्घाटन
11 दिसंबर- वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण