केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष जेल भेजा गया 11 अक्टूबर को होगी कोर्ट में सुनवाई लखीमपुर खीरी हिंसा

State-news, rajyo-se, news-asr, uttar-pradesh, uttarpradesh-news, केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष जेल भेजा गया 11 अक्टूबर को होगी कोर्ट में सुनवाई लखीमपुर खीरी हिंसा,

केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष जेल भेजा गया 11 अक्टूबर को होगी कोर्ट में सुनवाई लखीमपुर खीरी हिंसा

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र  आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब 11 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले करीब 12 घंटे तक उससे पूछताछ हुई। 

आशीष पर मर्डर, एक्सीडेंट में मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद उसके बयान दर्ज किए गए हैं। आशीष का क्राइम ब्रांच में ही मेडिकल टेस्ट हुआ।

आशीष 12 से ज्यादा पेन ड्राइव लेकर पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि पेन ड्राइव में वह सभी वीडियो हैं जो उनकी मौजूदगी साबित करेंगे की घटना के वक्त वह कहां मौजूद थे?

आशीष से पूछताछ के लिए करीब 40 सवालों की लंबी फेहरिस्त बनाई गई। उससे पूछा गया कि वह हिंसा के वक्त कहां था?

लखीमपुर में पुलिस लाइन के सामने भारी भीड़ रही। इसे देखते हुए SP ने कहा कि समय-समय पर अपडेट दिया जाएगा। भीड़ न लगाएं।

आशीष के कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार ने कहा था कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।

मंत्री अजय मिश्र लखीमपुर में अपने कार्यालय पर ही रहे। उनके कार्यालय पर काफी गहमागहमी रही।