इस्तेमाल करते होंगे लेकिन पता नहीं होगा- रूस का ये प्रोडक्ट भारत में हर घर में होता है यूज
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिन के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं. वैसे तो डिफेंस डील ही ज्यादा सुर्खियों में रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा रूसी प्रोडक्ट है जो हर भारतीय इस्तेमाल करता है और ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं. आइए जानते हैं कौन सा है वह प्रोडक्ट जो हर भारत के घर में पहुंचता है.
प्लास्टिक की बोतल, कंटेनर, किचन का सामान, बाल्टी, पाइप, खिलौने, पैकेजिंग लगभग हर प्लास्टिक प्रोडक्ट कच्चे तेल से प्रोसेस किए गए पेट्रोकेमिकल मटेरियल से शुरू होता है. भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद में बढ़ोतरी का मतलब होता है कि रोजमर्रा की कई प्लास्टिक चीज अब रूस से कनेक्टेड है.
जब पश्चिमी देशों ने रूसी तेल पर बैन लगाया तो भारत उसके सबसे बड़े खरीदारों में से एक बनकर उभरा. भारत की निर्भरता रूसी कच्चे तेल पर काफी ज्यादा है. आज फ्यूल से चलने वाली लगभग हर चीज का किसी न किस तरह से रूसी तेल से कनेक्शन है.
जब भी आप अपनी कार या फिर बाइक में पेट्रोल भरवाते हैं तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि वह फ्यूल रूस से आए कच्चे तेल से ही रिफाइन किया गया है. इस इंपोर्टेड कच्चे तेल को भारतीय रिफाइनरी में प्रोसेस करके पेट्रोल और डीजल बनाया जाता है.
पूरे भारत में घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर कच्चे तेल से मिलने वाली लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस से बनाए जाते हैं. जब से रूसी इंपोर्ट बढ़ा है घरों में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी का एक बड़ा हिस्सा अब रूसी कच्चे तेल से ही आता है.
Vidushi Mishra