अखिलेश और शिवपाल समेत 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

अखिलेश और शिवपाल समेत 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान छिटपुट हिंसा के बीच रविवार को संपन्न हो गया। 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 61.61 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान मैनपुरी में सपा समर्थक ने भाजपा समर्थक के पेट में गोली मार दी।

वहीं, फिरोजाबाद के जसराना में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हुई। हाथरस में भाजयुमो जिला महामंत्री कृष्ण यादव की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। वह मतदान स्थल से करीब 200 मीटर दूर अपने बेडरूम में कनपटी पर गोली लगने से घायल पाए गए थे। कानपुर से भी हिंसा की खबर है। मतदान के साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना, पुलिस सर्विस छोड़ कर राजनीति में आए असीम अरुण समेत 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 62.21% मतदान हुआ था।