T20-भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, एक समय पाकिस्तान के 3 रन पर 5 विकेट गिरे
ग्रुप दौर के अपने दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। खास बात यह है कि पाकिस्तानी टीम ने आखिरी पांच विकेट 3 रनों के भीतर गंवा दिए ।
भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली जीत हासिल कर ली है। उसने ग्रुप दौर के अपने दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। टीम को जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य मिला था। भारत ने 11.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। वह 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद दो रन बनाए। शेफाली वर्मा ने नौ गेंद पर 16 और एस मेघना ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए तुबा हसन और ओमैमा सोहैल ने एक-एक विकेट लिए। भारत का अगला मुकाबला अब बारबाडोस से तीन अगस्त से होगा। भारतीय टीम की जीत में जहां उसके गेंदबाजों ने बॉल से कहर बरपाया, वहीं स्मृति मंधाना बल्ले से स्टार रहीं।
बारिश के चलते 18-18 ओवर्स के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 8.2 में 50 रन था और उसके एक ही विकेट गिरे थे. लेकिन इसके बाद विकेट्स की झड़ी लग गई और अगले नौ विकेट 49 रन पर ही गिर गए. खास बात यह है कि पाकिस्तानी टीम ने आखिरी पांच विकेट 3 रनों के भीतर गंवा दिए. पाकिस्तान का छठा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा और फिर 99 पर टीम ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान के आखिरी पांच विकेट:
16.5 ओवर- 96/6
16.6 ओवर- 97/7
17.2 ओवर- 97/8
17.5 ओवर- 99/9
17.6 ओवर- 99/10
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया था।