हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान
चुनाव में हार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया है और ट्वीट कर कहा कि हमने दिखा दिया कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है.

5 राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 राज्यों में जीत दर्ज की है. यूपी में बीजेपी के जीत के बाद लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर अनोखा जश्न मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुल्डोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया. बता दें कि यूपी चुनाव बुल्डोजर की जमकर चर्चा हुई थी.उत्तर प्रदेश के चुनाव के परिणाम आ चुके है और राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव में हार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया है और ट्वीट कर कहा कि हमने दिखा दिया कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है.
उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को 67 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया. हालांकि, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी बलिया की बांसडीह सीट से भाजपा की केतकी सिंह से चुनाव हार गए. केतकी सिंह को 1,03,305 मत तथा चौधरी को 81,953 मत मिले.
मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.06 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं.